झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News मिशन जन कल्याण संस्था के एक साल होने के अवसर पर फिरी मैडिकल कैम्प और आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
मिशन जन कल्याण संस्था के एक साल होने के अवसर पर फिरी मैडिकल कैम्प और आयुष्मान कार्ड बनाया गया। और एक वक्त का भोजन भी करवाया गया। और डाक्टर सभी को सम्मानित किया गया जिस मै उपस्थित राज कुमार शर्मा। गुड्डू सिंह ।संतोष शर्मा। पंकज शर्मा। सोनम सिंह ।रुपेश शर्मा ।निशा श्रीवास्तव ।पुजा कौर। सुजाता पटेल। सीमा पांडे। चन्द्र कांता देवी। धर्मेन्द्र शर्मा । धीरज कुमार। मनोज शर्मा ।डॉ दीपक कुमार। श्री अंजना कुमारी ।बबलु मन्ना। मनीष राम ।लच्छमन । पिंटू । अनिल सिंह। राहुल प्रजापति।एवं अन्य वरिष्ठ गण !