झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News गौशाला ओपी क्षेत्र में लाश मिलने से मचा हड़कंप

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

आज गौशाला निवासी नारायण सिंह पिता स्वर्गीय बहादुर सिंह का मृत शरीर गौशाला सरकारी अस्पताल के पास बनी पुलिया में पाया गया।मृतक नारायण सिंह ट्रैक्टर चालक है ,बताया जा रहा था कि चास नाला में सुबह को सौच को गई महिलाओं ने शव देखकर लोगों को बताया।शंका व्यक्त किया जा रहा है कि वरसात के वजह से पेशाब करते समय गिरकर मर गया होगा।घटना की सूचना पर गोशाला थाना पुलिस एवं नारायण सिंह के पुत्र विजय सिंह एवं दुर्गा सिंह पहुंचकर मृत शरीर को कब्जे में लिया एवं एसएनएमसीएच धनबाद भेजने का तैयारी कर रहा है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button