झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News ग्रामीणों का समस्या को सुना और निवारण के लिए मुखिया और उच्च पदाधिकारी को फोन करके अवगत कराया गया

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
आज सिंद्री विधानसभा अंतर्गत बारवा पूर्व पंचायत के कोचाकुल्ली ग्राम में झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्यता अभियान को लेकर डोर टू डोर जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम नेत्री श्रीमती लक्ष्मी मुर्मू के द्वारा ग्रामीणों का समस्या को सुना और निवारण के लिए मुखिया और उच्च पदाधिकारी को फोन करके अवगत कराया गया और झारखंड सरकार की काम और योजनाओं के बारे में लोगो के बीच बताते हुए लोगों को सदस्य रशीद देकर सदस्य बनाया जिसमे जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल कुमार मंडल मांझी बाबा देवनंदन हेंब्रम बिजोती हेंब्रम संजय हेंब्रम शामलाल हेंब्रम लुकुमुनि हेंब्रम एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित रहे !