झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News क्षेत्रीय नेता विशाल वर्णवाल को लोयाबाद हटिया के समीप दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली ।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद लोयाबाद नए थाने प्रभारी राजन कुमार राम को पदभार ग्रहण करते के साथ गुरुवार क़ी रात करीबन 9:45 मे जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय नेता विशाल वर्णवाल को लोयाबाद हटिया के समीप दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली । बाल-बाल बचे विशाल वर्णवाल।घटना स्थल पर पहुँची पुलिस पहुंचकर जांच मे जुटी। वही लोयाबाद थाने में भोक्तभोगी पहुँचकर लिखित शिकायत की। और जमंस के सदस्यो ने थाना प्रभारी से अपराधियो गिरफ्तारी की मांग कर रही है ।