Jharkhand News हिलटॉप हाईराइज प्राइवेट कंपनी लिमिटेड जब से तेतुलमूरी 2212 बस्ती के बगल में उत्खनन शुरू किया है

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
तब से यहां के रैयत का जीना मुहाल हो गया है घरों में दरारें पड़ना शुरू हो गया ब्लास्टिंग और प्रदूषण से तो जीना मुहाल हो गया है आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी कौशल पांडे , अंजय सिंह ,जितेंद्र सिंह और राजेश यादव के काले कारनामों की वजह से तेतुलमूरी 2212 के ग्रामीण परेशान है यह लोग गैरकानूनी तरीके से उत्खनन कर रहे हैं ड्रिल करते समय पानी का प्रयोग नहीं करते हैं जिसके वजह से ग्रामीणों के घर धूल और मिट्टी के कन से मोटी परत बैठ गया है गर्मी के मौसम में छत पर सो भी नहीं पाते सोमिया माइंस का पानी सुखा कर पानी के लिए तरसा दिए हैं इसमें स्थानीय नेता और बीसीसीएल के अधिकारी की मिलीभगत से ग्रामीनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है । टीपू उर्फ इकबाल का घर कभी भी जमीनदोज हो सकता है।उसका घर आग की लपटों में कभी भी आ सकता है क्योंकि आग और गैस का रिसाव घर से महज पॉंच मी० में है और खाई छ:इंच में है। आउटसोर्सिंग के अधिकारी,बीसीसीएल के अधिकारी और स्थानीय नेता/दबंग के मिलीभगत से स्थानीय को ना नियोजन मिला है।