गुजरातब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Gujarat News बिग सरसन प्राइमरी स्कूल में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

ब्यूरो चीफ अमित परमार संतरामपुर गुजरात
आज बड़े सरसन प्राथमिक विद्यालय योग दिवस समारोह में गांव के श्री शांतिलाल पटेल, किसान बाजार समिति, संतरामपुर एवं सामाजिक नेता, हरिभाई पटेल, दिनेशभाई पटेल, एसएससी, समस्त पदाधिकारी श्री ओ. बड़े भाई-बहनों के साथ-साथ युवा मित्रों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया इस योग दिवस के मौके पर दो बच्चों को गोद लिया गया और योग दिवस धूमधाम से मनाया गया इस योग दिवस के कार्यक्रम का संचालन रेवाभाई पटेल ने किया प्रवीण पारगी सर ने किया था कार्यक्रम का संचालन अवभ स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अश्रविन भोई साहब ने किया।
