झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News सिजुआ एरिया बीसीसीएल सभागार में महाप्रबंधक अनुप कुमार रॉय की उपस्थिति में मांगों पर सोहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद  जय जोहार आज टाइगरमारा प्रखण्ड के एम/एस बीसीसीएल सिजुआ एरिया वी, तेतुलमारी कोलियरी पंच में अवैध ओ0बी0 डम्प हिलटॉप हिरसे प्रा. लिमिटेड (मुदीडीह कोलियरी) के खिलाफ संवैधानिक विकल्प पाण्डेडीह मौजा 270 तेतुलमारी बेलदारीकरण की सुविधा से विकल्प रैयत लाभुकों के लिए झा0मु0मो0 एवं झाको0म0यू0 के 24 सूत्र पर संयुक्त प्रस्ताव आन्दोलन  20.06.2023 के बाबत आज 19.06.2023 को सिजुआ एरिया बीसीसीएल सभागार में महाप्रबंधक अनुप कुमार रॉय की उपस्थिति में मांगों पर सोहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। संबंधित बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मु प्रसाद महतो पूर्व मंत्री सह विधायक टुण्डी विधानसभा(सचेतक झारखण्ड सरकार), जिला अध्यक्ष श्री लखी सोरेन , पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडू, जिला सचिव श्री मन्नु आलम एवं श्री रतिलाल आजू जी उपस्थित रहें !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button