Chhattisgarh News जिले में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की गई कार्यवाही
जप्त कच्ची महुआ शराब जुमला 280 लीटर कीमती 52,000/ रुपया

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
आरोपी(01) श्याम लाल पिता परमानंद गोंड उम्र 44 साल निवासी कमरीद थाना पामगढ़ के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब, (02)सीताराम धनुवार पिता स्व तिजराम उम्र 28 साल निवासी खरमोरा थाना बलौदा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब (03) बड़े बाबू पिता अंजोर सिंह उम्र निवासी रहोद थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब। जिले में विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण में 03 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जिले में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के तहत थाना पामगढ़ में 01 प्रकरण, थाना शिवरीनारायण में 01 प्रकरण तथा थाना बलौदा में 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा। उपरोक्त कार्यवाही मे गठित टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास थाना प्रभारी बिर्रा, उप निरी गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा एवम महिला प्रधान आर जीवंती कुजूर थाना बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।



Subscribe to my channel