Chhattisgarh News अवैध कबाड़ी संचालन करने वाले 02 आरोपियों के विरुद्ध जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
आरोपी 01 दीपक निवासी सारागांव 02 मोहर सिंह उर्फ सोनू निवासी केरा रोड जांजगीर गया।
जप्त टुल्लू पंप 04 नग, कबाड़ समान, सबमर्शिबल पंप 07 नग, बैटरी 12 नग, एल्युमिनियम रॉड जुमला कीमती 3,60,000 रुपया
आरोपियों के विरुद्ध धारा 41, (1) (4) crpc एवम 379 ipc के तहत की गई कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है विशेष टीम गठन कर कबाड़ी चेकिंग के दौरान केरा रोड जांजगीर में मोहर सिंह राठौर के कबाड़ी दुकान में अवैध कबाड़ समान एवम चोरी के समान बरामद हुआ जिसे पूछताछ करने पर कोई कागजात नही होना बताया तथा आरोपी दीपक राठौर अपने साथी मोहर सिंह उर्फ सोनू के साथ पाटनर शिफ्ट में कबाड़ी दुकान चलाना बताया मौके पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। एवम आरोपी दीपक राठौर निवासी जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, तथा 01 आरोपी मोहर सिंह उर्फ सोनू निवासी केरा रोड जांजगीर फरार है। उपरोक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडे,निरीक्षक कामिल हक, उप निरी बनाफर, प्रधान आर मो तोफिक, बलबीर सिंह, आरक्षक नितिन, दीपक, अजय का सराहनीय योगदान रहा।


Subscribe to my channel