अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News   दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

  आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 240/23 धारा 376(2)(N),506 भादवि.पंजीबद्ध
पीड़िता ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/05/23 को तबियत खराब होने से आर्युर्वेदिक डॉक्टर भारतेंदु केशव श्रीवास के घर स्थित क्लीनिक में इलाज कराने गई थी तभी आरोपी मैं तुम्हे पसंद करता हु बोलकर झांसे में लेकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया।  पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो थाना पामगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 240/23 धारा 376(2)(N), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो थाना पामगढ़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, म. प्र.आर.बालमति यादव, आरक्षक उमेश दिवाकर, संदीप डहरिया, टिकेश्वर राठौर,रोहित साहू,राजेश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button