अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News आबकारी और पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते गांव के चौक चौराहो में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

जांजगीर  इसके बाद भी पुलिस और आबकारी अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्द चुप्पी साधे बैठा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।बताया जाता है शराब की अवैध बिक्री के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन दिनों गांव के चौक चौराहो में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होने लगी है। यहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्द भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से नागरिकों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन को न हो।लेकिन अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहे है। वही यहां सरकारी शराब दुकान से ही सांठ गांठ कर कई लोग ऊंची कीमत वसूल कर अवैध शराब बेचने का काम किया जा रहा है। वही शिवरीनारायण/नवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव पचरी, कटौद डेरा, मिसदा,भठली,खैरताल,किरीत, कमरीद, खोरसी में खुले आम शराब बिक रहा है वहीं कई को चाहिए तो गांव से भी महुआ शराब लाकर गांव,नगर में बिक्री कर रहे हैं । लेकिन ऐसे लोगों की पुलिस और आबकारी अमला को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में रोकथाम की कोई पहल नहीं की जा रही है।

कचरे के ढेर में रखते हैं अवैध शराब जानकार सूत्रों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों ने कचरे के ढेर में शराब की पऊच छिपा कर रखे जा रहे हैं। उसके बाद अवैध शराब की दूर बैठ कर रखवाली की जाती है।शराब के खरीददारों को इन अवैध ठिकानों का भलीभांति पता होता है। लेकिन पुलिस और आबकारी अमला ऐसे ठिकानों को देख कर भी चुप्पी साध ले रहा है। जिसके चलते गांव,नगर में अवैध शराब बिक्री का इस तरह जगह जगह खेल हो रहा है। अवैध शराब की बिक्री पर नहीं हो पा रहा है नियंत्रण एक वही कोचियो के द्वारा बंद के दौरान भी निर्धारित दर से कहीं ज्यादा दर पर शराब बेची जाती है इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री भी जोरों पर है। अवैध शराब का कारोबार इन दिनों गांव, नगर के वार्डो में जमकर चल रहा है। जिसका भरपूर फायदा इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोग उठा रहे हैं। जहां पर गली,मोहल्लों में निर्धारित दर से अधिक दाम पर शराब बिक रही हैं। हालांकि इन सब पर कभी-कभी पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई महज खानापूर्ति निभाते हुए नजर आ रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button