Gujarat News अहमदाबाद ओढ़व में सूदखोरों के खिलाफ पोलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो शिक्षक ने सूदखोरों के तराश से फांसी लगा ली

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
ओढ़व क्षेत्र में रहने वाले सुब्रतो विश्वनाथ पाल नामक 27 वर्षीय शिक्षक ने घर में गला दबा कर आत्महत्या कर ली है. बड़े भाई ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए तीन व्यक्तियों से पैसा उधार लिया और लाभ का 50 प्रतिशत साझा करने का वादा किया।लेकिन जैसे ही शेयर बाजार में गिरावट आई, तीनों व्यक्ति उधार लिए गए पैसे वापस नहीं कर सके और परेशानी में पड़ गए। छोटे भाई ने घर बेचने व रुपये देने की धमकी दी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.साथ ही उसने आत्महत्या करने से पहले एक नोट भी लिखा था, जिसमें तीनों लोगों के नाम लिखे थे. वहीं चर्चा यह भी है कि ब्याज पर पैसे देने वाले तीनों लोग जब भी घर आते, निकोल के पीआई को अपना रिश्तेदार बताते थे. युवक ने सुसाइड में क्या लिखा? मैं सुब्रतो पाल, आज सुसाइड करने जा रहा हूं, जिसमे जिम्मेदार तीन जान है। यशपाल सिंह, हर्षिल मिश्रा, अमन सिंह चौहान और पुलिस जल्द हमारी एफआईआर दर्ज नहीं करेगी, जी मैं बहुत डिप्रेस हो गया हूं, आज मैंने खुद को मारने का फैसला किया है, शायद मैं मर जाऊं या मेरे परिवार को न्याय मिले।