Jharkhand News बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 8 आरोपियों को देवघर साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने देवघर स्थित मधुपुर और पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करने वाले आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 20 फर्जी सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड सहित 5,000 रुपये नगद बरामद किया है. जब्त की गई मोबाइल का देशभर में 54 क्राइम लिंक मिला है. वहीं, जब्त सिम कार्ड से भी साइबर क्राइम के सबूत मिले हैं. इस आधार पर सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. यह जानकारी साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने दी.
आठ साइबर ठग गिरफ्तार गिरफ्तार ठगों में से पथरड्डा ओपी क्षेत्र के कैरबांक निवासी आरिफ अंसारी, मो इकबाल अंसारी, मो रिजवान अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, ताबीर मियां. वहीं कुंडा थाना क्षेत्र के काशीडीह निवासी पुरुषोत्तम कुमार, सारठ थाना क्षेत्र के लकरखौंधा गांव निवासी इम्तियाज अंसारी और सारठ थाना क्षेत्र के कुंडरो गांव निवासी उत्तम कुमार दास मुख्य है.