गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Gujarat News अहमदाबाद आनेवाली रथयात्रा के अवसर पर रखियाल पोलिस स्टेशन के सभी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता की एक महत्वपूर्ण बैठक रखियाल पोलिस स्टेशन में आयोजित की गई

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

आज   आगामी रथ यात्रा पर्व के अवसर पर रखियाल थाने में। दिनांक 19/30 से रखियाल थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों एवं नेताओं की बैठक हुई जिसमें पुलिस निरीक्षक श्री जे.एच. सिधव एवं पुलिस उपनिरीक्षक बी.एम. परमार और जीके चावड़ा ने रथ यात्रा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें पुलिस निरीक्षक श्री जे.एच.सिधव साहब ने कहा की रथयात्रा ये हमारे सब के लिए एक तेहवार से इस में किसी तरह की कोई घटना ना घाटे इस के हम सब को ध्यान रखना होगा साहब ने रथयात्रा की गाइट लाइन देते हुए कहा कि ऐसे रखियाल पोलिस स्टेशन की हद से रथयात्रा नही निकाल ती है पर अपने विस्तार में कोई अनजान व्यक्ति तो नहीं आकर रहे रहा हैं उस पर खास ध्यान रखये किसी को कोई भी बिनवर्सी वाहन खड़ा दिखाई दे फॉरन पोलिस को जानकारी दे जिस से अगर रथयात्रा में कोई घटना ना हों और हम सब हिंदु मुस्लिम मिल कर एकता शांति के साथ रहे सके। नोट – खास बात हम हमारी न्यूज की तरफ से बताना चाहते की अपने नाम पर किसी को भी SIM कार्ड ना दिलाए और रथयात्रा के दौरान अगर आपकी गाड़ी फोन चौरी होता है तो उस की जानकारी सब से पहले पोलिस को दे आपकी गाड़ी फोन से अगर कुछ भी गलत होता है तो आप उस से बच सकते हैं अगर जानकारी नहीं दोगे पोलीस को तो परेशानी आप को उठानी पड़ेगी। इस बैठक में ईद मिलाद कमिटी के चेरमेन मुद्दासर सैय्यद,Adv. आज़ार राठोड़,लब्बैक युथ फोर्स के राष्ट्रीय सचिव अंसारी रफीक नूरी,ईरशाद खान पठान, सकील नेता जी,हारून भाई राजा प्रेस, सादाब नेता,प्रवीण सिंह राजपूत, शंभू भाई सोलंकी, अनिल भाटिया,अशोक जी ठाकोर, डेहाभाई परमार,नेता जी सूफियान राजपुत,शाह अश्विना,सरफू नेता कोंग्रेस, अमीन अंसारी, इश्तियाक अंसारी,अहमद शैख,नदीम शैख, यूसुफ खान, सभी शांति समिती के सदस्य मौजूद थे।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button