झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News    कुसुमकियारी पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास,बनेगा आदर्श पंचायतः सांसद. 

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चंदनकियारी प्रखंड के कुसुमकियारी पंचायत को सांसद सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र श्री पी.पी. एन। सिंह ने गोद लिया, पंचायत के उ.म.वि. चंडीगढ़ में प्रवेश बिंदु स्थिति (प्रवेश बिंदु गतिविधि) और जागरूकता सृजन (जागरूकता पैदा करना) कार्यक्रम रखा गया

  रिपोर्टर सुजीत कुमार बोकारो झारखन्ड

पंचायत क्षेत्र में शिक्षा, पानी व्यवस्था, बिजली, कृषि, इंटरनेट, आधारभूत संरचना, विभिन्न सरकारी योजनाओं से आमजनों को अच्छादित करने पर जिला प्रशासन का रहेगा फोकस !

मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया था स्टाल,उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर आमजनों से आवेदन प्राप्त करने का दिया निर्देश,समस्याओं का आन स्पाट निष्पादन करने को कहा !

बोकारो :  चंदनकियारी प्रखंड के कुसुमकियारी पंचायत को माननीय सांसद, धनबाद लोकसभा क्षेत्र, श्री पी. एन. सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना (फेज टू) के तहत गोद लिया गया। इसको लेकर गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंडीपुर परिसर में प्रवेश बिंदु गतिविधि  (प्रवेश बिंदु गतिविधि) और जागरुकता जनरेशन (जागरूकता पैदा करना) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर माननीय सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र के साथ उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुषमा देवी,सांसद प्रतिनिधि श्री आर एन ओझा, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद गोरांई, प्रखंड प्रमुख/मुखिया/उप प्रमुख आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में माननीय सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र श्री पी. एन. सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम का उद्देश्य एक आदर्श गांव/पंचायत का निर्माण करना है। चंदनकियारी प्रखंड के कुसुमकियारी पंचायत का चयन सांसद आदर्श ग्राम के तहत किया गया है,आने वाले दिनों में यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी,जो इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाएगी।पूरे पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।वह स्वयं यहां होने वाले कार्य/प्रगति की निगरानी एवं पंचायत का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान माननीय सांसद ने उपायुक्त समेत पूरी टीम की प्रशंसा की और जिला प्रशासन के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि कुसुमकियारी का चयन सांसद आदर्श ग्राम के तहत किया गया है। इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सभी कार्यों को किया जाएगा। पंचायत अंतर्गत आठ विद्यालय है, जिसमें लगभग 900 छात्र अध्ययनरत हैं, इन विद्यालयों को माडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा, लर्निंग म्यूजियम के तहत विद्यालयों को आकर्षित बनाया जाएगा, ताकि बच्चों की रूचि विद्यालय आने एवं पठन – पाठन में हो। जहां – जहां अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता होगी, वहां अतिरिक्त कमरों का निर्माण होगा। पेयजल सुविधा/सोलर जलापूर्ति आदि का अधिष्ठापन किया जाएगा। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है,उन केंद्रों को अगले छह माह में अपना भवन उपलब्ध कराया जाएगा। कुसुमकियारी में अपना पंचायत भवन नहीं है,जल्द डीएमएफटी के तहत पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा। वहीं, मोबाइल नेटवर्किंग/इंटरनेट आदि की भी सेवा को बेहतर किया जायगा, पूरे पंचायत क्षेत्र का सर्वे कराकर प्राथमिकता के तहत सड़क/अधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। उधर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुषमा देवी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद गोरांई आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने संबोधन में कुसुमकियारी पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयन/गोद लेने को लेकर माननीय सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रति आभार व्यक्त किया।

लाभुकों के बीच परिसंप्तति का हुआ वितरण

आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री पी. एन. सिंह, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. आदि के द्वारा चिन्हित लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। सांकेतिक रूप से बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बगवानी, दीदी बाड़ी योजना, डा. भीम राव अंबेडकर आवास योजना, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) एवं जेएसएलपीएस के द्वारा क्रेडिंट लिकेंज का लाभ महिला समूहों को दिया गया।

 विभिन्न स्टालों का डीसी ने किया निरीक्षण

मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मियों से विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली, साथ ही कई ग्रामीणों से स्वयं ही आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने क्रमवार दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणों की समस्या पर सुनवाई की और आन स्पाट मामले के निष्पादन बीडीओ/सीओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों का निर्देश दिया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती गितांजलि, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दूबे, प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंचलाधिकारी चंदनकियारी श्री रामा रविदास ने किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button