झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News लोयाबाद थाना के सामने अनिश्चितकालिन धरना शुरू

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड

लोयाबाद ठाकुरबाड़ी के निवासी संजय शर्मा के द्धारा लोयाबाद थाना के सामने अनिश्चिकालिन धरना पर बैठे दरअसल मामला मजदूरी भुगतान नही करने से है.वही संजय शर्मा ने फ्रांटलाइन कम्पनी पर आरोप लगाया है कि कम्पनी इंचार्ज सुजीत शर्मा एवं आशुतोष रंजन के देखरेख मे मै काम करता था. ये कम्पनी शराब का कारोबार करती थी. मै इन्ही के दुकान संख्या 035 स्टेशन रोड मे स्थित है जिसमे मै सैल्समैन के रूप मे कार्य करता था. कम्पनी कार्य करवाकर मुझे वेतन नही दिया बकाया वेतन की मांग पिछले चार साल से कर रहे है.लेकिन कम्पनी संचालक सुजित शर्मा एवं अशुतोष रंजन के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है इसलिए मजबूरी मे अहिंसा नीति का पालन करते हुए धरना पर बैठे है वही सुजित शर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होने बताया कि आरोप निराधार है अगर इनका वेतन का भुगतान नही हुआ है तो कर्यालय से सम्पर्क करे वही सुजित शर्मा ने 7.50 लाख का गवन का आरोप संजय कुमार शर्मा पर लगाया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button