Jharkhand News बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो जी ने आज 97 परिवारों को रोजगार से वंचित होने से बचाया।

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
बाघमारा विधायक श्री ढुल्लूमहतो जीने SNMMCH के विरमितआउ टसोर्सिंग कर्मियोंके हड़ताल को जूस पिलाकर तोड़वाए।
2015 से एसएनएमएमसीएच से अपनी सेवा दे रहे आउटसोर्सिंग स्वास्थ कर्मियों को 21मई से विरमित करने को लेकर आवेदन निर्देशित किया गया जिसको लेकर विरमीत स्वास्थ कर्मियों ने स्वास्थ सेवा नियमित बहाल करने की मांग को लेकर 19 मई को सांकेतिक हड़ताल के उपरांत 20 मई से धरने पर बैठे थे आज बाघमारा विधायक श्री ढुल्लूमहतो जी धरनास्थल पहुंचकर कर्मियों के मांग को जायज ठहराते हुए हड़ताल को समर्थन दिया।और मौके पर स्वास्थ मंत्री बन्नागुप्ता जी को फोन कर कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल में चले जाने के कारण एसएनएमएमसीएच में स्वास्थ सेवा चरमरा गई है बीमार लोग समुचित इलाज के अभाव में तड़प रहे है इसलिए लोगो की जान माल की ध्यान में रखते हुए विरमित स्वास्थ कर्मियों की सेवा अविलंब बहाल करने का आग्रह किए विधायक जी के आग्रह पर तत्काल निर्णय लेते हुए स्वास्थ मंत्री ने विरमीत स्वास्थ कर्मियों की सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया और हड़ताल को समाप्त करने को कहा।जिस पर माननीय विधायक जी ने हड़ताल कर्मियों को जूस पिलाकर हड़ताल तोड़वाए।