झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News चतरा: हजार रूपया घूस लेते स्वास्थ्य विभाग के अकाउंट मैनेजर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव झारखंड

एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएएम  ब्लाक अकाउंट मैनेजर  शम्भू कुमार रवि को चार हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ब्लाक अकाउंट मैनेजर शम्भू कुमार रवि हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा का रहने वाला है। इटखोरी प्रखंड के लोरम गांव निवासी पन्ना लाल राणा की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। पन्ना लाल राणा ने ममता वाहन राशि का बिल भुगतान करने के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। ब्लाक अकाउंट मैनेजर शम्भू कुमार रवि द्वारा विभाग में बकाया करीब 25 हजार रुपया का बिल भुगतान करने के एवज में चार हजार रुपए की मांग की गई थी। एसीबी ने ब्लाक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार को इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने बीएएम को अपने साथ हजारीबाग ले गई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button