Jharkhand News गर्मी छुट्टी में बच्चों लोग के बीच में जा जाकर पेड़ के नीचे छाया में बच्चों लोग को बता रही है

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
पतंजलि परिवार चलता फिरता योग शिविर चला रही है गर्मी छुट्टी में बच्चों लोग के बीच में जा जाकर पेड़ के नीचे छाया में बच्चों लोग को बता रही है मानव से कैसे माहमानव बन सकते हैं योगाचार्य सुषमा सुमन प्रत्येक दिन 7 ,8 गांव का भ्रमण करती है आज जो गांव भ्रमण की है मझींलाडी जोगीडी उरमा मोर गुम्मो और सभी बच्चों को बुला बुला कर गर्मी छुट्टी में इधर-उधर खेल रहे बच्चे लोग को इकट्ठा करके योग का मार्गदर्शक, गायत्री मंत्र का उच्चारण, महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण ,हनुमान चालीसा सब बताया जा रहा है सभी बच्चे लोग सूर्य नमस्कार बहुत अच्छी तरह से कर लेते हैं और बच्चे लोग को मोबाइल ज्यादा उपयोग ना करने की सलाह भी दे रही है और छोटे-छोटे बच्चों लोग को गीता पढ़ने के लिए उत्साहित कर रही है सुषमा सुमन ने बता रही है
जो बच्चे लोग को बच्चे में ज्ञान मिलेगी वह जिंदगी भर उसका लाभ उठाते हैं इसलिए बच्चे लोग को अच्छे संस्कार और मां पिता की बातें मानना और तीन प्राणायाम बताया जा रहा है पहला भस्त्रिका दूसरा कपाल भारती तीसरा अनुलोम विलोम और सभी बच्चे कंप्लीट याद कर लिए हैं और अभ्यास भी कर रहे हैं योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया आने वाले पीढ़ी प्रत्येक घर से गीता और रामायण दोनों कंठस्थ याद रहेगी और एक संस्कारवान तैयार हो रहे हैं बच्चे लोग में सभी बच्चे लोग को योग का पुस्तक दिया गया निशुल्क और शपथ भी दिलाया गया कि मैं प्रत्येक दिन योग करूंगा