गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Gujarat News अहमदाबाद के वस्त्रपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

रिपोर्टर नदीम खान अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद के वस्त्रपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पराप्त माहीती के मुताबिक वस्रापुर पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मी,पुलिस कोन्सटेबल रविन्द्र सिंह डाभी , ओर हेड कोन्सटेबल हरदेव सिंह जाला, एक आरोपॊ वयक्ति को लोकॳप मे न डालकर ओर सिघा कोर्ट मे हाजर करने, के लिये ५०,००० हजार रुपये की रिश्वत की मांग कि थी। जिस की वजह से आरोपी पक्ष ने सिघा ACB से संपर्क किया,एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों पुलिसकर्मियों को वस्त्रापुर थाने के आवेदन कक्ष में ही दबोच लिया. ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) ने अब दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की है.