गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Gujarat News देश के अमन और शांति के लिए हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद जमाल अशरफ जायसी का पैग़ाम

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

आले रसूल जमाल-ए-मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद जमाल अशरफ अशरफी अल जिलानी वली अहद दरगाह मख़दूम अशरफ़ जायस शरीफ़ यूपी इंडिया आप सभी देशवासियों से मेरी अपील है आप सभी भाईचारा बनाकर रखें आप सभी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जो हमारे अबाव अजदाद व पूर्वजों ने इस देश की उन्नति के लिए किया है वह हम किसी भी हालत में इन नफरत फैलाने वाले लोगों से बचा के रखेंगे, गंगा जमुना तहजीब वाला यह हमारा देश और हमारे अबाव अजदाद व पूर्वज की अमानत  धरोहर  को हम सब इन नफरती लोगो से बचा कर रखेंगे. भले ही हमारा मज़हब अलग अलग है पर हम सब हिंदुस्तानी हैं

और हमारी और आप की जिमेदारी है आले रसूल जमाल-ए-मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद जमाल अशरफ अशरफी अल जिलानी वली अहद दरगाह मख़दूम अशरफ़ जायस शरीफ़ यूपी इंडिया आप सभी देशवासियों से मेरी अपील है आप सभी भाईचारा बनाकर रखें आप सभी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जो हमारे अबाव अजदाद व पूर्वजों ने इस देश की उन्नति के लिए किया है वह हम किसी भी हालत में इन नफरत फैलाने वाले लोगों से बचा के रखेंगे, गंगा जमुना तहजीब वाला यह हमारा देश और हमारे अबाव अजदाद व पूर्वज की अमानत (धरोहर) को हम सब इन नफरती लोगो से बचा कर रखेंगे. भले ही हमारा मज़हब अलग अलग है पर हम सब हिंदुस्तानी हैं और हमारी और आप की जिमेदारी है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button