Gujarat News रिक्षा वाले ने रात का फायदा उठाया और सुमसाम जगह पर रीक्षवाले ने जोर जबरजस्ती करके लड़की पर रेप किया और बड़ी क्रूरता से पहचान न हो पाए इस लिए एसिड डालके लड़की के दुपट्टे से मार डाला।

रिपोर्टर चेतन लालपुरा महेसाना गुजरात
गुजरात के महेसाणा ज़िला के विसनगर के पास बांसना गांव की घटना सामने आई है। घटना है विसनगर के पास बालम गांव से जुड़ी है। एक दलित लड़की महेसाना के मोल मे काफी महीनो से काम करती थी। रोजाना घर से ऑफिस काम के सिलसिले मे जाती थी। लेकिन तारीख 2 मै को ऑफिस में रात को देर हो चुकी तो वो एक पिकअप स्टेंड पे काफी देर से खड़ी थी घर जाने को। तो अचानक एक रीक्षा खड़ी रही और लड़की ने देर हो गई है घर जाना हे कहके बैठ गई। रिक्षा वाले ने रात का फायदा उठाया और सुमसाम जगह पर रीक्षवाले ने जोर जबरजस्ती करके लड़की पर रेप किया और बड़ी क्रूरता से पहचान न हो पाए इस लिए एसिड डालके लड़की के दुपट्टे से मार डाला। चंद घंटे में पुलिस ने इस क्राइम को सुलजा ते हुए। GJ02AU0533 रीक्षा नंबर आरोपी का नाम विजयजी उदाजी ठाकोर। आरोपी को गिरफतार कर लिया। और आगे की कारवाही शुरू किया। कई दलित संगठन सामने आए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा कि मांग कि। उस दौरान बड़गाम के धरासभ्य जिग्नेश मेवानी जी भी एसपी से बात चीत करके आरोपी को सख्त सजा कि जाए इसी मांग कि। महेसाना जिला के एसपी त्यागी साहब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपी को सख्त सजा दिलवाने का दावा किया और सारी क्राइम घटना बताई और कहा कि आरोपी गिरफ्तार किया गया है। और आगे की कारवाही शुरू होगी।