थाना अलीगंज पुलिस टीम के द्वारा बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना अलीगंज बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा जनपद बरेली में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी आँवला के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाई करते हुए पंजीकृत मु0अ0स0 92/2025 धारा 85/115(2)/351 (3)/64 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभि० दिल्लीधर पुत्र बिहारी लाल नि० ग्राम पिंदारी थाना बहेड़ी बरेली को ग्राम पिन्दारी थाना बहेडी जनपद बरेली से दिनांक 25.10.25 समय 22.09 बजे गिरफ्तार किया गया। अभि० दिल्लीधर को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
दिनांक 25.10.2025 को उ0नि0 श्री अशोक कुमार शर्मा मय हमराह हे0का0 रोहित सिंह के द्वारा वांछित अभि० दिल्लीधर पुत्र बिहारी लाल नि० ग्राम पिंदारी थाना बहेड़ी बरेली के मसकन पर दबिश दी गयी तो अभि० दिल्लीधर घर के सामने ही मौजदू मिला जिसको समय 22.09 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस पूछताछ में आरोपी
दिल्लीधर ने बताया उपरोक्त अपनी पुत्रवधु को परेशान करने के लिये उसके साथ गलत हरकते करता था।


Subscribe to my channel