
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना चौक पुलिस द्वारा दिनांक 21.10.2025 को वारन्टी 1. गामा डोम पुत्र फूलवासी उम्र करीब 45 वर्ष व 2. पन्नालाल पुत्र फूलवासी उम्र करीब 50 वर्ष साकिनान नं (0() चौक बरगदही बसन्तनाथ थाना चौक जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0नं0- मु0नं0 34 / 2000 धारा 323,504,325 भादवि ) को वारंटी के घर ग्राम बसवार से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-*
1.गामा डोम पुत्र फूलवासी उम्र करीब 45 वर्ष साकिन नं0प0 चौक बरगदही बसन्तनाथ थाना चौक जनपद महराजगंज ।
2.पन्नालाल पुत्र फूलवासी उम्र करीब 50 वर्ष साकिन नं0प0 चौक बरगदही बसन्तनाथ थाना चौक जनपद महराजगंज
*गिरफ्तारी का स्थान-* नं0प0 चौक बरगदही बसन्तनाथ वारंटी के घर से थाना चौक जनपद महराजगंज ।
*गिरफ्तारी का दिनांक-* 21.10.2025
*जिस प्रकरण में गिरफ्तारी-* मु0नं0- 34/2000 धारा 323,504,325 भादवि0 |
*गिरफ्तारी करने वाले टीम के सदस्य का विवरण:-*
1.30नि0 राहुल कुमार थाना चौक जनपद महराजगंज ।
2. कां0 राहुल चौधरी थाना चौक जनपद महराजगंज ।
3.कां0 गोविन्द कुमार थाना चौक जनपद महराजगंज ।

Subscribe to my channel