धनबाद में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिलावटी मिठाइयां जब्त कर नष्ट
👉 दिवाली से पहले धनबाद में छापेमारी, दुकानों में बिक रही थी मिलावटी मिठाई
👉 धनबाद: लड्डुओं में मिला कैंसर कारक रंग, फूड सेफ्टी टीम ने की कार्रवाई
👉 स्वाद में जहर! धनबाद में चंपक रंग से बनी मिठाइयां मिलीं, मौके पर नष्ट
धनबाद
दिवाली से ठीक पहले धनबाद में मिलावटी मिठाइयों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ. राजा कुमार के नेतृत्व में टीम ने बेकारबांध स्थित दो प्रतिष्ठानों — बसंत मिष्ठान भंडार और राजा नमकीन — में छापेमारी की।
जांच के दौरान टीम को लड्डुओं में प्रतिबंधित ‘चंपक रंग’ का इस्तेमाल मिला, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक और कैंसर का कारण बनने वाला रासायनिक पदार्थ है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी संदिग्ध मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
डॉ. राजा कुमार ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए जिलेभर में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली बार दोषी पाए गए दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन अगली बार ऐसी गड़बड़ी मिलने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने आम लोगों से अपील की कि त्योहारों के दौरान मिठाइयां खरीदते समय ब्रांड, रंग और गुणवत्ता की जांच जरूर करें, ताकि मिलावटखोरों से बचा जा सके और स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।