ढांगी बस्ती, बैजूडीह में दिनदहाड़े चोरी — घर में ताला तोड़कर सोना-चांदी और नगद पार

👉तोपचांची थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी, लाखों के गहने और नकद गायब
👉 अज्ञात चोरों ने किया तांडव — गोदरेज का लॉकर तोड़कर उड़ाए कीमती जेवरात
👉 अंकित राज के घर हुई चोरी, पुलिस कार्रवाई को लेकर परिजन नाराज
👉 धनबाद में बढ़ा चोरी का ग्राफ, तोपचांची थाना पर उठे सवाल
धनबाद (ढांगी बस्ती, बैजूडीह, रोआम, तोपचांची):तोपचांची थाना क्षेत्र के ढांगी बस्ती स्थित रविन्द्र कुमार तिवारी के घर में बीते 30 सितंबर 2025 को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे घर के सदस्य अंकित राज टियूसन पढ़ने के लिए धनबाद हीरापुर गए थे। घर में ताला लगाकर वे दोपहर लगभग 2:30 बजे लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाज़ा, ग्रिल गेट, कमरे का दरवाज़ा और गोदरेज का लॉकर टूटा हुआ था।
घर के भीतर पूरी तरह से सामान बिखरा पड़ा था और अज्ञात चोरों ने वहां से नकद ₹15,000, दो पीस सोने की चैन, दो जोड़ी सोने के झुमके, 10 पीस सोने के लॉकेट, 25 चांदी के सिक्के, 8 पीस चांदी की चैन, 7 जोड़ी चांदी की पायल और 7 पीस चांदी के लॉकेट चोरी कर लिए।
पीड़ित परिवार ने इस संबंध में 1 अक्टूबर 2025 को तोपचांची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, परिजनों का कहना है कि अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं और पुलिस गश्ती में लापरवाही देखी जा रही है। परिजन ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया जा सके।


Subscribe to my channel