ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : सिरोही डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
आज दिनांक 18-09-2025 को अन्वेषण भवन, पुलिस लाईन सिरोही में जिले के समस्त वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगणों की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में थानावार आपराधिक व कानून-व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईयूसीएडब्ल्यू) सिरोही, किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही,दिनेश कुमार उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल सिरोही व समस्त वृताधिकारी एवं थानाधिकारीगण जिला सिरोही संचित निरीक्षकअपराध सहायक व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहें।