ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : मुजफ्फरनगर के खालापार में एक 22 वर्षीय युवक की चाकू मार कर हत्या ।

रिपोर्टर अजाज नबी जैदी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
थाना कोतवाली क्षेत्र दक्षिणी खालापार में एक 22 वर्षीय युवक अफसार पुत्र जुल्फिकार की देर रात बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता व वार्ड नंबर 48 के सभासदअन्नु कुरैशी और उसके दो भतीजो ने चाकू घोप कर की हत्या । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कबजे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा । अफसार के परिजनों ने इंडियन क्राइम न्यूज़ की टीम से बात करते हुए कहा जब तक तीन दोषियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता तब तक अफसार का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा ।



Subscribe to my channel