दुर्गा पूजा को लेकर कतरास में पुलिस अलर्ट, एसएसपी के आदेश पर वाहन जांच अभियान तेज

👉 कतरास में सघन वाहन जांच, दुर्गा पूजा पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त
👉 धनबाद पुलिस एक्शन मोड में, ब्लैक फिल्म और बिना हेलमेट वालों पर जुर्माना
👉भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर, पूजा पर सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता
👉एसएसपी प्रभात कुमार ने दिया सख्त निर्देश, त्योहार में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं
धनबाद। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार स्वयं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ कतरास पहुंचे। धनबाद जिले के कतरास में विशेष तौर पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है यहां मेला का आयोजन लगभग 15 दिन तक होता है इसके मद्देनजर जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारी कांको मोड़ आठ लेन क्षेत्र का निरीक्षण कर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह और कतरास थानेदार असित कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद कांको मोड़, राहुल चौक और गुहीबांध इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन जांच में ट्रैफिक इंचार्ज सार्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे की अगुवाई में पुलिस टीम ने दर्जनों गाड़ियों की तलाशी ली। ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की फिल्म मौके पर ही हटवाई गई। बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही इंश्योरेंस व प्रदूषण प्रमाणपत्र की भी सख्ती से जांच हुई।
एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पष्ट कहा कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कतरास और आसपास के इलाकों में पुलिस की सख्ती और सतर्कता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।



Subscribe to my channel