ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगंज पुलिस ने दहेज हत्या मामले में नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ शहंशाह अलीगंज आंवला बरेली

थाना अलीगंज पुलिस ने दहेज हत्या मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर मंडोरा तिराहे के पास से दबोचा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया।

गौरतलब है कि 26 अगस्त को वादी हेतराम निवासी खैरपुर, थाना सहसवान (बदायूं) ने थाना अलीगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी बेटी रानी की शादी जनवरी 2025 में विनोद कश्यप पुत्र ओमप्रकाश निवासी हफिजगंज, थाना अलीगंज से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना के चलते 25 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 251/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत दवेनोद सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह व हेड कांस्टेबल कमल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर विनोद कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे और घटना वाले दिन उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button