ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : आबकारी विभाग ने सोनकच्छ क्षेत्र में कार्रवाई कर 06 प्रकरण दर्ज किए तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की

रिपोर्टर विष्णु शिंदे देवास मध्य प्रदेश

17 सितंबर 2025  कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा देवास में मदिरा के अवैध निर्माण विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 16 सितंबर को आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ के बड़ी चुरलाय जलोदिया छोटी ओड़ सांवेर, सोनकच्छ में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान 30 पाव देशी मदिरा प्लेन 40 लीटर लीटर हाथ भट्टी मदिरा 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं एक मोटर साइकिल जप्त की गई। इस कार्रवाई में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है जप्त सामग्री एवं वाहन का मूल्य लगभग 01 लाख 70 हजार रुपये है । आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव दिनेश भार्गव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार दीपक धुरिया बालमुकुंद गौड़ आरक्षक अरविंद आशीष निहाल खत्री निकिता परमार सैनिक किशोर अनिल चौहान अनिल शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button