Rajasthan News : सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा जिला सिरोही द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
भारतीय जनता पार्टी जिला सिरोही द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर तथा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को ज्ञानदीप भवन, मानपुर (आबूरोड) में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,इस शिविर में आबूरोड शहर सहित आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक समाजसेवी संस्थाएं, युवावर्ग तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर 121 यूनिट रक्तदान कर पुण्य कार्य में सहभागिता निभाई,कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व और मानव सेवा के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है”। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह (मूमेंटो) प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया,इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सेवा पखवाड़ा की भावना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल हॉस्पिटल ब्लड बैंक तलेटी के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह एवं टीम ने सराहनीय सहयोग किया एवं ब्रम्हाकुमारी संस्था का भी सहयोग रहा एवं शिविर के सफल एवं संचालन में जिला महामंत्री नरपतसिंह, पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया , जिला सयोंजक सुरेश कोठारी जिला सहसयोजक एवं आबूरोड़ मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंहल सहसयोंजक पुनीत रावल जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा,जिला सह मीडिया सयोंजक रितेश सिंह,एस सी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंदल नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, नगर मण्डल महामंत्री भगवती सिंह, दिनेश कुकर,भाखर मण्डल अध्यक्ष दशरथ सिंह,गिरवर मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा,भटाना मण्डल अध्यक्ष कुलदीप,रोहिड़ा अध्यक्ष कांतिलाल जनवा, झाड़ोली अध्यक्ष जीतू देवासी एवं पार्टी के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया गया तथा सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।



Subscribe to my channel