Uttar Pradesh News : मुस्लिम समाज द्वारा राम बारात शोभायात्रा का किया फूलों की वर्षा कर स्वागत सत्कार सूफी बुँदन मियां

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात का स्वागत मुस्लिम समाज द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया अबुल उलाई शेख कमेटी एवं भारतीय मुस्लिम विकास परिषद उत्तर प्रदेश सर्व दलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के बैनर तले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात के झांकियां का सेव का बाजार पर मंच लगाकर स्वागत एवं सत्कार किया गया अबुल उलाई शेख कमेटी के हाजी सूफी बुंदन मियां ने कहा कि मोहब्बत की नगरी आगरा में उत्तर भारत की प्रसिद्ध मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभायात्रा कई वर्षों से निकल जाती है जो की अपनी भव्यता दिखती है इस शोभायात्रा को देखने के लिए शहर ही नहीं आसपास के जिलों से भगवान श्री राम के भक्तगण आगरा आते हैं और अपने-अपने हिसाब से भगवान श्री राम के दर्शन करते हैं इस तरह की आयोजन ऑन से ही मोहब्बत की खुशबू शहर से लेकर पूरे विश्व तक पहुंचती है हर धर्म के त्योहार में अपनी भूमिका निभाकर सर्व धर्म एकता का पैगाम देते हैं मोहब्बत की नगरी आगरा के निवासियों में आज भी प्रेम भाव बरकरार है जिसको की हम सभी लोग कभी खत्म नहीं होने देंगे आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभायात्रा का फूलों की वर्षा कर जिस तरह से स्वागत सत्कार किया गया है ऐसे ही हर वर्ष हम सभी करेंगे वही भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समी आगई ने कहा कि हमें बड़ा फक्र होता है कि हम उसे देश के वासी हैं कि जहां सभी धर्म का सम्मान किया जाता है आगरा शहर से मोहब्बत का पैगाम जिस तरह से जाता था आज भी मोहब्बत का पैगाम इस तरह से जाता है आज भगवान श्री राम के बारात की शोभायात्रा का फूल बरसा कर हम सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने मंच लगाकर किया है यह हमेशा से बरकरार रहेगा जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात शहर भर में निकल जाती है उसके लिए राम बारात आयोजन समिति मुबारकबाद की हड़ताल है वही जिला प्रशासन भी जिस तरह से इस बड़े आयोजन में अपनी भागीदारी निभाते हैं वह भी एक स्थानीय कम है जिसके लिए जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है वही उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरफान अहमद सलीम उसने कहा कि इस बार राम बारात में लगभग 200 झांसी वाली शोभायात्रा का समूचे आगरा शहर में मंच लगाकर स्वागत सत्कार सभी कर रहे हैं यह भी एक मिसाल है की आगरा शहर का पैगाम मोहब्बत वाला जाना चाहिए क्योंकि इस पैगाम की शुरुआत हमारे पूर्वजों द्वारा की गई थी मोहब्बत की नगरी आगरा में हम सभी धर्म के लोग प्रेम भाव में विश्वास रखते हैं इसीलिए आज हम सभी ने मंच लगाकर शोभायात्रा की झांकियां का फूल बरसा कर स्वागत किया जाता रहा है इस बार भी किया गया हम सभी जातियों के साथ चल रहे लोगों का हर फूल डालकर गले मिलकर स्वागत करते हैं क्योंकि भारत की सभ्यता यही है कि सारे धर्म एक समान है प्रेम भाव से हम सभी यहां रहते हैं वही व्यापारी नेता रमन लाल गोयल ने कहा कि भगवान श्री राम की बारात में हर एक झांकी अपनी छोटा बिखर रही थी यह भगवान श्री राम का आशीर्वाद आयोजन समिति पर हमेशा रहता है कि हर वर्ष इस शोभायात्रा मैं झांकियां प्रेम भाव का संदेश देती नजर आती है वही अपने के समय पर मनकामेश्वर मंदिर रावतपाड़ा से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया पूरे शहर का ब्राह्मण करते हुए भगवान श्री राम की बारात मिथिला नगरी जनकपुरी कमला नगर पहुंची जहां कमला नगर को भी बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया था जनकपुरी आयोजन समिति ने भगवान श्री राम से लेकर चारों भाइयों की आरती उतार कर दिल से स्वागत किया वही इस्लामिया लोकल एजेंसी के चेयरमेंन् हाजी असलम कुरैशी ने कहा कि इस बार आकर्षण का केंद्र शोभायात्रा की झांकियां ने सभी राम भक्तों का मन मोह लिया इस बार शोभायात्रा की झांकियां में ऑपरेशन सिंदूर की भी झांकी का प्रदर्शन रामलीला कमेटी द्वारा किया गया था जो सभी भक्तजनों के आकर्षण का केंद्र पुलिस प्रशासन का भी इस शोहरत यात्रा में महत्वपूर्ण काम रहा जिसके लिए आगरा का समूचा मुसलमान पुलिस प्रशासन को धन्यवाद व्यापित करता है जिस तरह से पुलिस प्रशासन में बड़े ही सूझबूझ तरीके से उत्तर भारत की प्रसिद्ध मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा निकलवा कर मोहब्बत की मिसाल कायम की है तरह की आयोजनों में हर समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर मोहब्बत को कायम रखा शोभायात्रा मार्गों पर सभी धर्म के लोगों ने शोभायात्रा का अपने-अपने तरीके से मंच लगाकर स्वागत किया मुस्लिम समाज ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर रिश्ता लिया एवं फूलों की वर्षा कर जातियों का स्वागत किया इस तरह की मोहब्बत से ताज नगरी की पहचान पूरे विश्व में होती है

Subscribe to my channel