Chhattisgarh News : कुसमुंडा में करोड़ों की झाड़ू मशीनें बेअसर धूल धक्कड़ से जूझ रहे

रिपोर्टर मनोज मानिकपुरी कोरबा छत्तीसगढ़
नागरिक एस ई सी एल के परियावरण विभाग के द्वारा क्षेत्र के रोड से धूल डस्ट की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए झाड़ू मशीन यह कहा जाए रोड कि धूल कि सफी करने कि मशीन जो नाम पर मगाई गई करोड़ों की मशीन केवल औपचारिकता निभा रही है कुसमुंडा एस ई सी एल के द्वारा टेंडर के माध्यम से चार झाड़ू मशीन की व्यवस्था कुसमुंडा के कॉलोनी और मेन रोड जैसी कि साफ सफाई के लिए मंगाई गई है जिसका उपयोग सही से नहीं होता नजर आ रहा है जी हां बरसात के मौसम के समय सफाई करने वाली जो मशीन है उसका उतना खासा उपयोग नहीं होता है लेकिन जैसे ही कुछ दिनों के लिए बरसात रूकती है तो रोड कि जमीन पर धूल और डास्ट बुरी तरीके से रोड में बिछ जाती है जिस वजह से भारी वाहनों के चलने से जो डास्ट उड़ता है उसे छोटे वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है कुसमुंडा इमली छापर से लेकर थाना कुसमुंडा तक इतनी अधिक धूल उड़ती है जिसमें लोगों को धूल के सिवाय कुछ और नजर नहीं आता है इसलिए कहना है कि जिस मशीन को एस ई सीएल ने टेंडर के साथ क्षेत्र में साफ सफाई के लि



Subscribe to my channel