ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

रिपोर्टर नरेंद्र खांडेकर खरगोन मध्य प्रदेश

 कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण विभागों- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क विकास निगम, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, भवन विकास निगम, गृह निर्माण मंडल, लोक निर्माण विभाग भवन, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण, जल संसाधन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आदि की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्माण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सड़क निर्माण प्राधिकरणों से स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रगतिरत पुलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आदिम जाति कल्याण और शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न आवासीय विद्यालयों  छात्रावासों, सीएम राइस विद्यालयों में भवन, क्लास रूम, प्रयोगशाला, शौचालय, इत्यादि के निर्माण कार्य, रखरखाव, डिस्मेंटलिंग, टेंडर की स्थिति की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में विभिन्न कर्मचारी आवास गृह, पीएमश्री में लैब, लोक सेवा केंद्र, पशु रोगी कल्याण भवन, आंगनवाड़ी भवन, पोषण वाटिका, विधायक निधि के कार्य, सामुदायिक भवन और घाट निर्माण कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बैठक में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के अलावा निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत हस्तांतरण की कार्यवाही और अप्रारंभ कार्यों में आ रही कठिनाई के संबंध में भी चर्चा की और अंतरविभागीय समन्वय के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button