ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : जनपद में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मानविय दृष्टिकोण और वास्तविक समस्याओं की अनदेखी के संबंध में।

सविनय निवेदन है कि जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर आपके संज्ञान में एक अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय लाना चाहती है।

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश

वर्तमान में जनपद में जो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है, उसमें बड़ी संख्या में छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठान, और सामान्य नागरिकों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। यह कार्रवाई विकास के नाम पर की जा रही है, किंतु इसके चलते अनेक परिवार आज भय,असुरक्षा और अस्थिरता के वातावरण में जीने को मजबूर हैं। यह विडंबना ही है कि जहाँ जनपद की प्रमुख समस्याएँ जैसे बिजली कटौती, बेरोजगारी, बाढ़ की आशंका, एवं शहर की नालियों के कारण जल भराव जैसी ज़रूरतों को अभी तक प्राथमिकता नहीं दी गई, वहाँ अचानक ध्वस्तीकरण को ही विकास का पर्याय मान लिया गया है। हम सभी विकास चाहते हैं, लेकिन यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि:- “क्या विकास मानवीय संवेदनाओं को कुचल कर किया जा सकता है क्या किसी की रोज़ी-रोटी और छत छीन कर, तरक्की और सौंदर्यकरण किया जा सकते हैं महोदय, हम यह नहीं कहते कि अवैध निर्माण को संरक्षण दिया जाए, परंतु यह आवश्यक है कि कार्रवाई से पहले समुचित सूचना, पुनर्वास की योजना, और मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए। साथ ही यह भी अपेक्षित है कि जनपद की प्राथमिक समस्याओं पर पहले ध्यान केंद्रित किया जाए वर्तमान ध्वस्तीकरण कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोका जाए। प्रभावित नागरिकों और व्यापारियों के लिए मुआवज़ा या वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जनपद की मूलभूत समस्याओं बिजली, बेरोज़गारी, जल-निकासी आदि पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। विकास योजनाओं में नागरिकों की भागीदारी और मानवीय दृष्टिकोण को अनिवार्य बनाया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि स्वार टांडा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है वहां चौकिया स्थापित की जाए और वहां पर दोस्तीकरण की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए महोदय, विकास की गूंज में मानवीए आबाजें दबाई नहीं जानी चाहिए। विकास वहीं है, जहाँ मानवता जिंदा रहे। महोदय आपसे आशा है कि आप मानवीय संवेदनाओं को दृष्टिगत रख, जन भावनाओं की कद्र करते हुए नरम रवैया अपनाएंगे। आपसे सकारात्मक उत्तर और आवश्यक कार्यवाही की आशा है। सधन्यवाद, दिनांक 05 अगस्त भवदीय प्रमिल कुमार शर्मा  निक्कू पंडित “अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर संजय कपूर पूर्व विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुति उर रहमान खान “बबलू” सदस्य ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एस के अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रामपुर उमेश दुबे जिला महासचिव मीडिया कोऑर्डिनेटर कांग्रेस कमेटी रामपुर बाकर अली खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रामपुर शकील मंसूरी जिला महासचिव एवं कार्यालय सचिव साहिर रजा खाँ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर शारीब अली खान उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी रामपुर ताहिर अंजुम जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर फिरासत अली नगर कांग्रेस कमेटी टांडा रामपुर फुरकान इरफान जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी रामपुर चितरंजन श्रीवास्तव संगठन जिला सेवा दल कांग्रेस यासिर शाह खां अध्यक्ष शहर विधानसभा युवक कांग्रेस जिलाधिकारी महोदय ने वर्षा ऋतु के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने का कांग्रेस जनों को आश्वासन दिया एवं तमाम समस्याओं का निराकरण का भी आश्वासन दिया। साथ ही टांडा में भी ध्वस्तीकरण रोकने का आश्वासन दिया

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button