ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : राष्ट्रीय लोकदल नवीन मंडी स्थल तहसील बिलासपुर जनपद रामपुर रविवार 4 अगस्त 2025

रामपुर की धरती आज बनी संगठन की शक्ति का गवाह

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता अभियान ने भर दी है नई ऊर्जा भारी भीड़ मंच  झंडे कार्यकर्ता स्थान था बिलासपुर की नवीन मंडी जहां उस्मान बबलू और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुड्डू ने सभी आने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज़ खान राष्ट्रीय लोकदल सिर्फ़ पार्टी नहीं विचारधारा है किसानों मज़दूरों नौजवानों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ श्री दिलनवाज़ खान (प्रदेश अध्यक्ष ने उस्मान बबलू की तारीफ करते हुए या भी कह दिया गुड्डू जिला अध्यक्ष एक नायब हीरा है कहा छुपा रखा था और उस्मान बबलू की सराहना करते हुए बोलो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सबसे मजबूत कार्य करता है जो राष्ट्रीय लोकदल का एक हिस्सा बन चुके हैं  श्री विनय प्रधान (जम्मू-कश्मीर प्रभारी  श्री दिलप्रीत कोहली  संगठन महासचिव

सम्मेलन में शामिल कार्य करता रिज़वान गुलवेज मुस्तकीम फुरकान अली मंजू खान फिरोज आलम तराना मैडम निगार मैडम नाज़िया मैडम गुड़िया मैडम कलावती इदरीश अंसारी मुनाजिर हुसैन महफूज खान जहीर अहमद जुबेर अहमद हाजी मोहम्मद हसन मोहसिन नाना अथर अली अबरार इब्ने हसन मोहम्मद अयान मोहम्मद फरहान नावेद अली पाशा आदिल पाशा और सैकड़ों कार्यकर्ता। रामपुर में रालोद की सामाजिक पहुँच और संगठनात्मक मजबूती का यह सम्मेलन बना एक जीवंत उदाहरण। रालोद संगठन नहीं आंदोलन है संगठन विस्तार की नई ऊर्जा रामपुर से शुरू !

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button