ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh News : मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संघ की मीटिंग कल ऊना हिमाचल प्रदेश में हुई,
राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सहगल जी ने बताया कि हर इंसान को जन्म से ही स्वतंत्रता, समानता और सम्मान पाने का हक है उन्होंने कहा आइए हम सब मिलकर आवाज़ उठाएं,उनके लिए जो अब भी अपने अधिकारों से वंचित हैं,इस मीटिंग में ऐडवोकेट साहिल कुमार,सरवन सैनी,अजय सैनी,रमेश कुमार,विनोद कुमार, ऑस्टन डेनियल,जॉर्ज, स्टेनिस डेनियल,राम बाबू अन्य उपस्थित रहे। मानवाधिकार का मतलब है बोलने की आज़ादी शिक्षा और रोजगार का अधिकार सुरक्षित और गरिमामय जीवन भेदभाव से मुक्त समाज




Subscribe to my channel