ब्रेकिंग न्यूज़

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आरटीसी में महिला आरक्षियों से संवाद व प्रशिक्षण व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

रिपोर्टर गौरव शुक्ला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

देवेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र शाहजहाँपुर का निरीक्षण कर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला आरक्षियों से संवाद स्थापित किया गया।🔸 *संवाद के दौरान महोदय द्वारा निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई—*• प्रशिक्षण की वर्तमान शैक्षणिक, भौतिक व अनुशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा।• प्रशिक्षण के दौरान आने वाली व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं की जानकारी।• महिला आरक्षियों की प्रशिक्षण के प्रति रुचि, समर्पण और मानसिक तैयारी पर विचार-विमर्श।महिला प्रशिक्षार्तियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बातें रखते हुए आवास, भोजन, अभ्यास सुविधाओं एवं प्रशिक्षण सामग्री से संबंधित अनुभव साझा किए। महोदय द्वारा सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए और समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।🔹 *प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन:*अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा प्रशिक्षार्तियों से कहा कि—

“यह प्रशिक्षण न केवल आपको एक कुशल पुलिसकर्मी बनाएगा, बल्कि आपके व्यक्तित्व विकास का भी आधार बनेगा। इसे पूरे मनोयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करें। आप सभी भावी महिला प्रहरी हैं, जिन पर समाज की सुरक्षा और सम्मान का उत्तरदायित्व होगा।”

🔸 *निरीक्षण एवं निर्देश:*भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में स्थित प्रशिक्षण कक्षों, हॉस्टल, मेस, परेड ग्राउंड एवं अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए आरटीसी प्रशासन को निर्देशित किया कि—• सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण हों।• महिला आरक्षियों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए।• अनुशासन के साथ-साथ मानसिक सशक्तिकरण पर भी बल दिया जाए।अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा महिला प्रशिक्षार्तियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं तथा उन्हें एक सशक्त, संवेदनशील एवं उत्तरदायी पुलिस अधिकारी के रूप में स्वयं को तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, आरटीसी प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Sahjahanpur Uttar Pradesh News @ Reporter Gaurav shukla

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button