ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखंड रामायण जी की स्थापना की गई
आज सावन के प्रथम दिन प्रतिवर्ष अनुसार अखंड रामायण जी की स्थापना श्री मनकानेश्वर महादेव मंदिर पर की गई

रिपोर्ट लाल सिंह कोटा,रतलाम मध्य प्रदेश
आक्या कला ताल तहसील के समीपस्त ग्राम आक्या कला चंबल नदी के किनारे मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर हर भक्तों की इच्छा पूरी होती हैं यह मंदिर प्राचीन है इस मंदिर पर शिव शंकर समिति द्वारा 2003 से लगातार पूरा सावन मास विधि विधान के साथ अखंड रामायण जी का पाठ किया जाता है जिसमें समस्त ग्रामीण जनों का सहयोग रहता है इसी प्रकार आज सावन के प्रथम दिवस के उपलक्ष से ही रामायण जी की स्थापना की गई है जो लगातार पूरे सावन मास अखंड चलेगी रक्षाबंधन के दिन पूर्ण आहुति की जाएगी जिसमें समस्त ग्राम वासी व भक्त जनों द्वारा धूमधाम से मनकानेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्णाहुति का आनंद लेकर रक्षाबंधन मनाया जाएगा मंदिर पुजारी श्री बापू लाल उपाध्या