Rajasthan News : बाबूलाल काँवट जिलाध्यक्ष, गोपाल महामंत्री, भागचन्द मीना कोषाध्यक्ष निर्वाचित
मीना सेवा संघ जिला सीकर के चुनाव हुए सम्पन

ब्यूरो चीफ संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान
रींगस-सीकर । शुक्रवार को होटल कान्हा सरगोठ में मीना समाज के मातृ संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ सीकर की जिला कार्यकारिणी के चुनाव जयपुर महानगर इकाइयों के पदाधिकारी सोहनलाल मीना, सुरेश मीना, रामचन्द्र मीना, गिरिराज मीना तथा निवर्तमान प्रदेश महामंत्री भंवरलाल बड़गोती ने विधानसम्मत सच्चाई और न्याय का साथ देते हुए चुनाव अधिकारी तथा पर्यवेक्षक के रूप में सम्पन करवाये। चुनाव परिणाम में बाबूलाल मीना काँवट जिलाध्यक्ष, गोपालसिंह पबड़ी महामंत्री तथा भागचन्द मीना कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को 7 दिवस में कार्यकारिणी का संतुलित विस्तार करके प्रदेशाध्यक्ष तथा रजिस्ट्रार को रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया। चुनावी सभा की अध्यक्ष सीमा मीना कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सीकर जिले की सीकर, नीमकाथाना, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, धोद, दांतारामगढ़, पाटन व रींगस तहसील पदाधिकारियों तथा सैकड़ो महिला एवं पुरूष संगठन सदस्यों ने भाग लिया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बाबूलाल काँवट ने मौके पर ही पूरणमल मीना जगदीश मांडोता को जिला संरक्षक, सज्जन कुमार मीना को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभुदयाल मीना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीमा मीना को महिला प्रकोष्ठ मंत्री एवं प्रवक्ता तथा रामकरण मीना रामअवतार मीना को उपाध्यक्ष मनोनित किया।
शपथग्रहण समारोह की शुरुआत महान स्वतंत्रता सैनानी, मीना समाज के वर्तमान के शिल्पकार, संस्था के संस्थापक लक्ष्मीनारायण झरवाल के छाँया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजली से की गई । आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी कैप्टन जयनारायण मीना के मुख्य आतिथ्य तथा आदिवासी महिला संघ की प्रदेशाध्यक्ष मंजू जेफ़, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित्रा भगोट, सीकर जिलाध्यक्ष अनिता मीना, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रहलाद कालुसर, प्रदेश महिला महासचिव प्रेमलता मीना तथा महेन्द्र सिंह मीना भरतपुर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ । आयोजन के सभी अतिथियों तथा चुनाव अधिकारियों का राजस्थानी परम्परा से गर्मजोशी के साथ सम्मान किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये । जिलाध्यक्ष काँवट ने जीवन समाज सेवा में समर्पित करते हुए सभी तबकों के लोगो को साथ लेकर सच्चाई, हक और न्याय के लिए आगे बढ़ने की वचनबद्धता दोहराई । कैप्टन जयनारायण मीना ने कहा कि संगठन में पदाधिकारी नहीं बल्कि विधान सर्वोपरि होता है इसलिए प्रदेश पदाधिकारियों को विधान का सम्मान करने की सलाह दी। मंजू जेफ़ ने संगठनों में आपसी समन्वय को रेखांकित करते हुए विधानसम्मत सच्चाई में महिलाओं का सहयोग दिलाने का सकल्प लिया । प्रहलाद कालुसर ने सच्चाई और न्याय के संघर्ष में साथ देने का वादा किया । जिला प्रवक्ता सीमा मीना ने सत्यमेव जयते को पुनः चरितार्थ कराने के लिए सामाजिक एकता को मजबूत करने का आह्वान करते हुए आयोजन को सार्थक एवं सफ़ल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। महावीर मीना धोद ने मंच संचालन किया ।