राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने किया वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण
कटनी (20 जुलाई) – राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी रविवार को कटनी के दौरे पर रहीं। जहां उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के संचालन, महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, कर्मचारियों की उपलब्धता, दस्तावेज संधारण, परामर्श की गुणवत्ता एवं अनुवर्तन की बारीकी से समीक्षा की।
सदस्य श्रीमती ममता कुमारी द्वारा सेंटर के बेहतर संचालन हेतु आश्रय प्राप्त महिलाओं के लिए रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन, साहित्य, खेल आदि सुविधाओं की उपलब्धता एवं बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाने का सुझाव दिया गया। श्रीमती ममता कुमारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुश्री वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास एवं श्रीमती शैली तिवारी उपस्थित रहे।
वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के उपरांत श्रीमती ममता कुमारी द्वारा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन अंतर्गत आज़ाद चौक स्थित विवाह से पूर्व परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया। श्रीमती ममता कुमारी भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा नगर निगम ऑडिटरियम में आयोजित महिला अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित हुईं। श्रीमती ममता कुमारी द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय महिला आयोग के इतिहास, स्वरुप, कार्य और दायित्वों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि महिलाएं और पुरुष समान रूप से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बालक और बालिकाओं को एक समान महत्व देने, उन्हे शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के समान अवसर देने पर ज़ोर दिया। श्रीमती ममता कुमारी ने संयुक्त परिवार के महत्व, बचपन से ही बच्चों को संस्कारित करने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने विवाह से पूर्व परामर्श हेतु परामर्श केंद्रों की स्थापना को आवश्यक बताया। श्रीमती ममता कुमारी द्वारा भारतीय संस्कृति में महिलाओं को प्राप्त उच्च और महत्वपूर्ण स्थान, महिलाओं के संविधानिक अधिकारों एवं सरकार द्वारा उनके सशक्तिकरण हेतु किये गये प्रावधानों का उल्लेख भी अपने उद्बोधन में किया गया।
महिला अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती प्रीती संजीव सूरी, महापौर नगर पालिक निगम कटनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। श्रीमती ममता कुमारी एवं श्रीमती प्रीती संजीव सूरी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बेबी किट भेंट कर बालिकाओं एवं उनकी माताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज सेवियों, महिला स्व सहायता समूहों एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।