ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

 

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण सम्पन्

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 को विकासखंड मनकापुर के ग्राम इटरौर में मूंगफली उत्पादन तकनीक विषयक कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, सिंचाई, खाद उर्वरक एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूंगफली में खूंटी बनते समय निराई गुड़ाई न करें । डा. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने ई मंडी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ई मंडी के द्वारा घर बैठे अपनी कृषि उपज की बिक्री अच्छे मूल्य पर की जा सकती है । देश भर की मंडियों का भाव पता चल जाता है । इस अवसर पर हरदेव सिंह, अजय सिंह, अयोध्या प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, शत्रुघ्न सिंह, जमुना प्रसाद यादव आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर मूंगफली उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के पश्चात चयनित कृषकों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना अंतर्गत मूंगफली प्रजाति जीजी 34 का बीज वितरित किया गया ।

Gonda Uttar Pradesh News @ Reporter Pradeep Kumar Verma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button