Bhopal

भोपाल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और प्रभावी बनाने कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित

ई-रिक्शा और पार्किंग व्यवस्था पर लिए गए निर्णय

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भोपाल के सांसद आलोक शर्मा सहित पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने की।बैठक में पुलिस और प्रशासन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ई-रिक्शा संचालन को लेकर विशेष चिंता व्यक्त की गई। यह पर्यावरण अनुकूल परिवहन साधन होने के बावजूद, कई बार शहर में अव्यवस्थित रूप से खड़ा रहता है, नाबालिग बच्चों द्वारा चलाया जाता है और इनमें छोटे बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के समाधान हेतु शीघ्र ही निर्देश जारी किये जा रहे है। ट्रैफिक सुगमता के लिए शहर के 42 लेफ्ट टर्न चिन्हित किए गए हैं, जो पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अंतर्गत आते हैं। इन टर्न को सुधारने के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट आरक्षित किया गया है। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करें। इससे विशेष रूप से चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और आवाजाही अधिक सुगम हो सकेगी। अतिक्रमण हटाने के लिए एक संयुक्त कार्यबल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दल में एडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के अधिकारी, सभी एसडीएम और संबंधित थाना प्रभारी शामिल हैं। इसके साथ ही मोबाइल कोर्ट संचालित करने की तैयारी भी की जा रही है, जिसके लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। सांसद आलोक शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट पार्किंग आम नागरिकों के लिए है, न कि स्थायी मासिक पासधारकों के लिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलने चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मासिक पास की व्यवस्था तत्काल समाप्त की जाए ताकि आमजन के लिए पार्किंग अधिक सुलभ हो सके।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button