इको कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर घायल, भागने की कोशिश कर रहा चालक ग्रामीणों से बचकर हुआ फरार
इको कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर घायल, भागने की कोशिश कर रहा चालक ग्रामीणों से बचकर हुआ फरार
संभल धनारी। थाना धनारी क्षेत्र के किशनपुर श्यामपुर गांव के पास शुक्रवार को एक इको कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब इको कार DL 2C AS 5165 बहजोई की ओर से बबराला जा रही थी और धनारी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक राजकुमार पुत्र हुकुम सिंह, विंटू पुत्र हुकुम सिंह और कररू पुत्र हरेंद्र निवासी ग्राम अर्थल, थाना धनारी, कृषि उपकरण खरीदने के लिए बहजोई जा रहे थे। किशनपुर श्यामपुर गांव के गेट के पास तेज रफ्तार इको कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद इको कार चालक भागने लगा, लेकिन राहगीरों ने पीछा कर कार को गांव किशनपुर श्यामपुर में चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देख चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही धनारी पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी बहजोई में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सम्भल रेफर कर दिया। घटना की पुष्टि होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इको कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। चूंकि घटना बहजोई थाना क्षेत्र की है, इसलिए धनारी पुलिस ने मामले को पाठकपुर पुलिस चौकी को सौंप दिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।