धनबाद-चन्द्रपुरा रेलखंड में चला टिकट चेकिंग का विशेष अभियान, 340 यात्री पकड़े गए
धनबाद, 27 जून 2025
धनबाद रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा पर लगाम कसने के लिए आज एक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान धनबाद-चन्द्रपुरा रेलखंड पर सुनियोजित तरीके से धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की निगरानी में संचालित किया गया।
इस दौरान कुल 340 यात्रियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना वैध अनुमति के सफर करने वाले और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। पकड़े गए यात्रियों से कुल ₹2,46,235 का जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में सभी यात्री वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।
चेकिंग के चलते स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। रेलवे की टीमों ने न केवल स्टेशनों पर, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी गहन जांच अभियान चलाया।
धनबाद मंडल ने स्पष्ट किया है कि टिकट चेकिंग की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वैध टिकट लेकर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करें और जिस श्रेणी का टिकट लिया गया है, उसी श्रेणी में यात्रा करें।
पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु इस तरह के अभियान आगे भी जारी रखेगा।