ब्रेकिंग न्यूज़

धनबाद में ‘सिटी हॉकस’ की दहाड़ : बाइक पर सवार पुलिस का अलर्ट दस्ता अब सड़कों पर

धनबाद, 27 जून:शहर की सड़कों पर अब अपराधियों की खैर नहीं! धनबाद पुलिस का नया विशेष बाइक दस्ता ‘सिटी हॉकस’ पूरी मुस्तैदी से मैदान में उतर चुका है। गुरुवार को इस हाईटेक दस्ते ने शहर के कई प्रमुख इलाकों में सघन गश्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

50 आधुनिक पेट्रोलिंग बाइक से लैस इस दस्ते में हर वाहन पर एक एएसआई और एक कांस्टेबल तैनात हैं। बाइक में जीपीएस, ब्लिंकर लाइट, सायरन और वायरलेस सेट जैसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इन संसाधनों की मदद से टीम कंट्रोल रूम से निर्देश मिलते ही तेजी से मौके पर पहुंच सकेगी।

सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि सिटी हॉकस अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसकी नियमित गश्त से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा, वहीं आम लोगों को सुरक्षा का अहसास मिलेगा।

गुरुवार को दस्ते ने बैंक मोड़, हीरापुर, धनबाद थाना क्षेत्र, सारायढेला और रणधीर वर्मा चौक में सक्रिय गश्त की। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि धनबाद पुलिस हर वक्त उनकी सुरक्षा में तैनात है।

अब सड़कों पर दिखेंगे तेज रफ्तार सिटी हॉकस — और उनके पीछे अपराधियों की उलटी गिनती शुरू!

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button