ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : थाना उनाव पुलिस के द्वारा जुआ के फड़ पर दबिश देकर 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं 02 मोटरसाइकिल कुल मशरूका 1,19,300/– रुपये का किया जप्त

मध्य प्रदेश दतिया जिला इंडियन क्राइम न्यूज़ रिपोर्टर विशाल पचौरी

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय भाण्डेर श्रीमती प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में जुआ के विरु‌द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उनाव पुलिस द्वारा कस्बा उनाव में जुआ के फंड पर दबिश देकर 05 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1,19,300/– रुपये का मशरुका जप्त किया गया है।

दिनांक 28/04/25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लमानमाता नहर की पुलिया के पास कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से रुपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना की तस्दीक पर रवाना होकर जुआ के फड़ पर दबिश देकर तो 05 व्यक्तियो तास पत्तो से रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने से उन्हें गिरफ्तार कर उनके नाम पता पूँछे तो उन्होंने अपने नाम–01–शिवकुमार यादव पुत्र कल्यान यादव उम्र 35 साल निवासी सिमरिया,
02– नीतेश मांझी पुत्र मोतीलाल मॉझी उम्र 29 साल निवासी दतिया
03– नवीन उदैनिया पुत्र दिनेश उदैनिया उम्र 35 साल निवासी उनाव
04– जितेंद्र रावत पुत्र राधेश्याम रावत उम्र 66 साल निवासी उनाव
05– धर्मेन्द्र कुशवाहा पुत्र हरप्रसाद कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी उनाव के बताये जिनके कब्जे से 39,300/– रुपये व एक ताश की गड्‌डी 52 पते की जप्ती की गई है एवं जुआ के फड़ के पास दो मोटर साईकिल जप्त कीमती करीबन 80000/– रुपये कुल मशरुका करीबन 1,19,300/– रुपये का जप्त किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में– थाना प्रभारी उनाव श्री भास्कर शर्मा, प्र.आर. 464 मनोज अम्ब, प्र.आर. 174 मुकेस सगर, आर. 58 भूपेन्द्र सिंह, आर. 744 लोकेन्द्र सिंह आर. 843 मोहित शर्मा, आर. 679 धर्मेन्द्र राजावत आर. 46 दर्शन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button