ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : झिरियन स्थित बालाजी सरकार मंदिर अमानगंज में हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव।

ब्यूरो चीफ – कमला कान्त जोशी पन्ना (अमानगंज) ।
अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर अमानगंज में झिरियन स्थित बालाजी सरकार मंदिर में बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। यहाँ पर सुबह से ही हवन पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया जो दोपहर लगभग तीन बजे तक लगातार चलता रहा। पूरे नगर को धवज/ पताका से सजाया गया जिससे नगर का बाताबरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
नगर के ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा सुबह से ही मंदिर पहुँच कर हवन पूजन किया गया वही आस पास के गाँव सेआकर कार्यक्रम में शामिल हुए ब्राह्मण समाज के महानुभावों ने कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ा दी। हवन पूजन उपरान्त पूर्णाहुति के बाद प्रसाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने शामिल हो कर धर्म लाभ लिया।
कार्यक्रम का समापन शाम 7 किया गया।