Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छैंईया भुइयां पार्ट 3 16 मंई से प्रदर्शित होने वाली है।
ब्यूरो रिपोर्ट राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई फिल्म की शुरुआत होने जा रही है जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के राज्य अलंकरण से सम्मानित प्रतिष्ठित निर्माता एवं निर्देशक सतीश जैन लेकर आ रहे हैं मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 इस फिल्म का प्रदर्शन अगले महीना से 16 तारीख से प्रदर्शित होने वाली है छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त सिनेमा घर में।
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाता है जो कि इस प्रकार से है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार मन कुरैशी दीपक साहू लक्षित झांझी दीक्षा जायसवाल एल्सा घोष इशिका यादव अंजली सिंह ठाकुर सुमित्रा साहू एवं अन्य कलाकारों से सुसज्जित फिल्म है।
फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सतीश जैन सह निर्माता ललित सिन्हा गीतकार स्वर्गीय लक्ष्मण मस्तुरिया स्वर्गीय गिरवर दास मानिकपुरी सतीश जैन। इस फिल्म के संगीतकार सुनील सोनी कोरियोग्राफी चंदनदीप छायांकन सिद्धार्थ सिंह संपादन सुरेंद्र पटेल।
इस फिल्म में गीतों को स्वर देने वाले गोरेलाल बर्मन सुनील सोनी अनुराग शर्मा मनोज वर्मा चंपा निषाद कंचन जोशी मोनिका सोनी।
इस फिल्म की यूनिट के अन्य सदस्य हैं आलेख चौधरी मृत्युंजय सिंह भूपेंद्र चंदनिया सुनील साहू नूतन सिंन्हा सरिता जैन रुनझुन जैन खिलेश्वर साहू प्रमोद रंजन साहू सलीम अंसारी।
एवं अन्य सदस्यों के द्वारा इस फिल्म की निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और यह फिल्म प्रदर्शित होने के लिए तैयार हो चुकी है।
इस फिल्म के प्रमुख गीत जो की यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है वह गीत है लाली लाली लुगरा दारू नंई चढ़ंए तोला माया करे नंई आए यह तीन गाना यूट्यूब चैनल पर मिलियन पार करते हुए धूम मचा रही है कई ऐसे गीत है जो की 4 मिलियन पार कर चुकी है।
यह फिल्म को सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड के माध्यम से संचालन किया गया है सतीश जैन प्रोडक्शन के अंतर्गत निर्माता एवं निर्देशित सतीश जैन फिल्म है।
सतीश जैन का कहना यह है कि इसके पूर्व मैंने दो फिल्म निकली थी इसी शीर्षक पर जो की सुपर डुपर हिट होकर अवार्ड तक के दिलाया तो मेरा एक सपना था कि मैं इसकी पार्ट 3 का निर्माण कार्य करु और वह सपना भी पूरा हो गया और आज हमारे सतीश जैन मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 को लॉन्चिंग करने वाले हैं छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घर में।
फिल्म के मुख्य कलाकार मन कुरैशी का कहना यह है कि यह फिल्म भाग 2 की तरह फिल्म है उसमें दो कलाकार की संयुक्त जोड़ी थी मगर आज इस फिल्म में तीन हीरो तीन हीरोइन है यह हमारे लिए ऐतिहासिक फिल्म साबित होगा।
फिल्म की हीरोइन दीक्षा जायसवाल कहती है कि यह भाग 2 फिल्म की तरह है मगर थोड़ा सा इसमें परिवर्तन किया गया है बशर्ते यह है कि एक हीरोइन एक हीरो अतिरिक्त लिया गया है जो की काफी अच्छी फिल्म साबित होगी दर्शकों को काफी पसंद आएगा।
फिल्म में शरारती करते हुए नजर आएंगे दीपक साहू शरारती करेंगे ऐल्सा घोष के पीछे क्योंकि पहले की फिल्मों में भी बहुत शरारती किया करते थे जिसके चलते सतीश जैन ने फिर से इन्हें अवसर दिया काम करने के लिए जिससे इनको काफी प्रसन्नता मिलती है।
मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 का फर्स्ट लुक जारी किया जाता है और इसके जितने भी गाने यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रहे हैं वह फिल्मों को हिट कर देगी हिट करने के साथ-साथ अवार्ड तक के भी इनको पहुंचा देगी ऐसा हमारा मानना है क्योंकि जो भी सतीश जैन की फिल्म तैयार होती है प्रदर्शित होती है उसे अवार्ड मिलना नितांत आवश्यक हो जाता है।
हमारे फिल्म के प्रमोटर एवं ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू यह कहते हैं कि आज जो भी सतीश जैन की फिल्म प्रदर्शित होती है छत्तीसगढ़ राज्य में वह साल में एक या दो फिल्म निकालते हैं और उन फिल्मों में फोकस इतनी अधिक रहती है कि सभी को पसंद आ जाता है क्योंकि एक दो फिल्म निर्माण करने पर समय ज्यादा लगता है मगर फिल्म को विशेष अनुकूल समय मिल जाता है सुपरहिट होने को।
हमारे इस फिल्म के विशेष सहयोगी है राकेश कुमार साहू जो की जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले हैं ब्यूरो चीफ है जिन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रति प्रचार प्रसार हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में जो भी फिल्म निर्मित होती है वह सुपर डुपर हिट हो जाती है।
मीडिया परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इस फिल्म के प्रति।